top of page

(astrology) के अनुसार धन संबंधित परेशानी या विदेश यात्रा में रुकावट, नवरात्रि के ये खास उपाय




1. नवरात्रि (navratri) के समय नौ दिनों तक माता रानी की पूजा करें और पताका खरीदर कर नवमी के दिन माता के मंदिर में  लगाएं। यह उपाय आपकी विदेश यात्रा की मनोकामना को पूर्ण करेगा।


2. वहीं नवरात्रि के समय चांदी की कोई भी शुभ सामग्री लाकर देवी मां को समर्पित करें। यह उपाय (remedy) आपको आर्थिक कष्टों से मुक्ति दिलाएगा।


3. धन संबंधित कोई भी परेशानी हो तो नवरात्रि में एक पान के पत्ते पर गुलाब की पंखुड़ियां रखकर माँ दुर्गा को अर्पित करे इससे धन के आगमन में सरलता आएगी।


4. आर्थिक समस्याओं से मुक्ति हेतु भक्त को नवरात्रि के दौरान चांदी की कोई वस्तु (vastu) लाकर देवी के चरणों में समर्पित करनी चाहिए। ये उपाय जातक को धन-संपन्नता प्रदान करता है और उसका कर्ज भी उतरने लगता है।

Comments


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page