देशभर में कोरोना (corona virus) महामारी के साथ ही अर्थव्यवस्था को भारी नुकसान हुआ है कई लोगों के रोजगार-नौकरी और व्यवसाय छीन गए हैं, लोग आर्थिक रूप से बहुत कमजोर हो गए है, जिससे उनकी बचत खत्म हो गई है साथ ही साथ कर्ज (loan) लेने की नौबत तक आ गई है, जिन लोगों ने पहले से कर्ज ले रखा है उन्हें अब कर्ज चुकाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग आर्थिक रूप से काफी पिछड़ गए है जिससे उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति भी कमजोर होने लगी है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र (jyotish shastra) और वास्तु शास्त्र (vastu shastra) में ऐसे कुछ उपाय (remedy) है जिन्हें अपना कर आप कर्ज से जल्द से जल्द मुक्ति पा सकते है और अपनी बचत को बढ़ा सकते है। एस्ट्रोभूमि प्लेटफार्म की फाउंडर, एस्ट्रोलॉजर (astrology) और मोटिवेशनल स्पीकर भूमिका कलम का कहना है कि यदि आप कर्ज के बोझ से परेशान हैं या फिर जो भी पैसा आप सेव करते हैं वह खर्च ही हो जाता है। बचत नहीं हो पाती है तो आपको धन लाभ पाने के लिए घर या दुकान की उत्तर दिशा में धन रखें। ऐसा करने से कर्ज तो जल्दी उतरता ही है। साथ ही अचानक धन लाभ भी होता है। इसके अलावा एक बात का विशेष ख्याल रखें कि किचन में कभी भी नीले रंग का पेंट न कराएं। इससे धन हानि होती है। कई बार तो धन की कमी से पेट भरना तक मुश्किल हो जाता है। भूमिका कलम का कहना है कि वास्तुशास्त्र (vastu shastra) के अनुसार अगर कर्ज बढ़ रहा हो तो खिड़की का फ्रेम लाल या सिंदूरी रंग का रखें। मान्यता है कि इस रंग का फ्रेम हो तो जीवन में कभी धन संबंधित कोई परेशानी नहीं होती। लेकिन अगर आपको यह रंग नहीं पसंद है तो हल्का हरा और पीला रंग भी चुन सकते हैं। वास्तुशास्त्र (vastu shastra) के अनुसार अगर एक के बाद एक कर्ज चुकाने के बावजूद भी कर्ज आपका पीछा नहीं छोड़ता है तो आप यह उपाय (remedy) करें। जब भी अगली बार कर्ज चुकाने जाएं तो मंगलवार का दिन चुनें। मान्यता है कि इस दिन कर्ज चुकाने से जातकों पर कर्ज का बोझ नहीं चढ़ता। इसके अलावा घर या दुकान की उत्तर-पूर्व दिशा में कांच की खिड़की जरूर लगवाएं। कहा जाता है कि ऐसा करने से घर में धन की आमद होती है और कर्ज पर ब्रेक लग जाता है।
यह उपाय (remedy) भी करिए
- प्रतिदिन ऋणमोचन मंगल स्तोत्र का पाठ करिए।
-घर के पूजा स्थल में मंगल यंत्र की स्थापना करें और मंगल मंत्र की तीन माला रोज जाप करें। मंत्र है ऊं क्राम क्रीम क्रोम स: भौमाय नम:।
-प्रत्येक मंगलवार गाय को गुड़ अवश्य खिलाएं।
-हर मंगलवार को कर्ज उतारने की मनोकामना के साथ हनुमान जी को चोला अवश्य चढ़ाएं।
Kommentit