top of page

Dhanteras 2020: धनतेरस पर जरूर करें ये 6 उपाय (remedies), सालभर होती रहेगी धनवर्षा



  • धनतेरस पर गोमती चक्र के उपाय (remedy) से आने वाले दिनों में व्यक्ति के पास से धन की कमी दूर हो जाती है। धनतरेस पर पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें।

  • धनतेरस पर लक्ष्मी-गणेश और कुबेर पूजन करने के बाद रात को 21 चावल के दाने को लाल रंग के कपड़े में लपेटकर धन रखने वाली जगह पर रख दें। धनतेरस (dhanteras) के दिन इस उपाय (remedy) से आर्थिक संपन्नता आती है।

  • धनतेरस (dhanteras) से भाईदूज तक 11 कौड़ियों को लाल कपड़े में रखकर श्री सूक्त का पाठ करने से धन संबंधी तमाम तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं।

  • अचानक धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाएं और साथ में 13 कौड़ियां के लेकर आधी रात के समय घर के प्रत्येक कोने में रख दें। मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति को अचानक धन संपदा प्राप्ति होती है।

  • जिन लोगों के पास धन नही टिक पाता और हमेशा धन की कमी रहती है उन्हें धनतेरस से दिवाली (diwali) के दिन तक मां लक्ष्मी को लौंग का एक जोड़ा जरूर चढ़ाएं।

  • समाज में पैसे के साथ अगर मान-सम्मान और पद प्रतिष्ठा प्राप्त करना है धनतेरस के दिन उस पेड़ की टहनी को तोड़कर घर लाएं जिसमें अक्सर चमगादड़ डेरा जमाएं रहते हों। इस टहनी को घर के मुख्य कमरे में रखने से सभी तरह की खुशियां मिलती हैं।

Comments


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page