top of page

Navratri Special 2021 : नवरात्र में मां की करें उपासना, मिलेगी कर्ज से मुक्ति, होगा धन लाभ



हर भक्त मां को प्रसन्न कर अपनी सभी इच्छाओं को पूरा करना चाहता है, पूरे वर्ष में नवरात्र (navratri)

वह समय होता है जब मां को बहुत आसानी से और कम प्रयत्न से प्रसन्न किया जा सकता है और मां अपने बच्चों को आशीर्वाद देते हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है वह विधियां जिन के माध्यम से आप मां को प्रसन्न कर अपने जीवन में आने वाली परेशानियों से मुक्ति पा सकते हैं।


आईय जानते हैं वह विधियाां

1) अगर नौकरी में धन न मिल पा रहा हो -

नवरात्रि (navratri) में लाल आसन पर बैठकर मां की आराधना करें.

- मां को लाल कपडे में रखकर दो लौंग पूरे नौ दिन चढ़ाएं.

- हर दिन कपूर से उनकी आरती करें.

- नवरात्रि (navratri) समाप्त हो जाने पर सारी लौंग लाल कपडे में बांधकर सुरक्षित रख लें.

- धन की समस्याएं दूर होंगी.


2) अगर कारोबार में धन न आ रहा हो- -

नवरात्रि (navratri) में रोज शाम मां लक्ष्मी की पूजा करें.

- मां लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं.

- उनके सामने श्रीसूक्तम का पाठ करें.

-नवरात्रि (navratri 2021) में किसी भी दिन कच्चा सूत हल्दी से रंगकर पीला कर लें

- इसे मां लक्ष्मी को समर्पित करके अपने गल्ले में रख लें.

- धन का आगमन ठीक हो जाएगा.


3) अगर कर्ज की समस्या से परेशान हों-

नवरात्रि (navratri 2021) में नित्य प्रात: मां दुर्गा की पूजा करें.

- नित्य प्रात: उनको लाल फूल अर्पित करें.

- इसके बाद उनके सामने सिद्ध कुंजिका स्तोत्र का पाठ करें.

- पाठ के बाद कर्ज मुक्ति की प्रार्थना करें.

- निश्चित रूप से कर्ज से मुक्ति मिलेगी.


4) हर तरह के धन लाभ के लिए

नवरात्रि में प्रात: और सायंकाल दोनों वेला मां दुर्गा की पूजा करें.

- प्रात: उन्हें सफेद फूल अर्पित करें और शाम को लाल फूल.

- दोनों वेला एक विशेष मंत्र का 108 बार जप करें.

- मंत्र होगा - ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे ज्वल हं सं लं क्षं फट् स्वाहा ॥

- नवमी के दिन किसी निर्धन बालिका को वस्त्र और उपहार देकर आशीर्वाद लें


अन्य परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए ऐसे करें शक्ति की भक्ति


नवरात्रि (navratri 2021) में किसी भी दिन हल्दी और चावल पीसकर उसके घोल से घर के मुख्य दरवाजे पर ‘ऊँ’ बनाने से धन के रास्ते मिलने लगेंगे ।

- नवरात्रि में किसी भी दिन प्रात:काल गाय या हाथी को गन्ना या मीठा खिलाने से जीवन की समस्याएं दूर हो जाते हैं - नवरात्रि में किसी भिखारी या गरीब को कुछ अनाज का दान करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं ।

- नौ दिनों तक माता के सामने शंख और डमरू बजाने से दरिद्रता का नाश होता है ।

- दुर्गाष्मी के दिन श्री यंत्र की स्थापना करने से लक्ष्मी की प्राप्ति होती है ।

- नवरात्रि में 9 सफेद कौड़ियों को लाल रूमाल या लाल कपड़े में बांधकर घर की तिजोरी में रखने से धन में वृद्धि होती है ।

- नवरात्र में किसी पूराने अशोक वृक्ष की जड़ का पूजन करने से मां दुर्गा की कृपा से धन-सम्पत्ति में वृद्धि होती है ।

- नवरात्रि में माता को पूए का भोग लगाकर उसका प्रसाद गरीबों में बांटने से कर्जा उतर जाता है ।

- नवरात्र में नवमी के दिन अपामार्ग की जड़ को गुलामी कपड़ें में बांध कर अपनी दाईं भुजा में बांधने सभी तरह की आर्थिक समस्याएं समाप्त हो जाती हैं।



Comments


Logo-Final-white-trans_edited.png
bottom of page