अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं तो नवरात्रि (navratri) में करे यह उपाय (remedies)
- Rishita Jain
- Oct 20, 2020
- 1 min read

अगर आप अपना घर बनाना चाहते हैं या अपने लिए छोटा सा आशियाना तलाश रहे हैं तो नवरात्रि (navratri) में करे यह उपाय (remedies) - ज्योतिष (astrology) के अनुसार
1. आप अपना खुदका घर बनाना चाहते हैं या अपने लिए छोटा सा आशियाना तलाश रहे हैं तो नवरात्रि के दौरान मिट्टी का छोटा सा घर बनाकर या बाजार से खरीदकर अपने घर के मंदिर में अवश्य रखें.. यह उपाय जल्द ही आपकी इस मनोकामना को पूर्ण कर सकता है।
2. घर का सपना पूरा करने के लिए नवरात्रि में मिट्टी का छोटा सा घर लाकर पूजा स्थल में रखें। इस उपाय (remedy) को करने से आपकी मनोकामना पूर्ण होगी।
Comments