राहु ग्रह कुंडली (horoscope) में नकारात्मक होने पर जीवन की बड़ी उथल पुथल और असाधारण बदलाव का कारण बनता है।
जिन्हें ऐसे परिणामों का सामना करना पड़ रहा है वे निम्न उपाय (remedy) कर सकते हैं।
कुंडली (horoscope) में राहु (rahu) शांत करने के लिए सफेद चंदन का इस्तेमाल करें आप इसकी माला भी धारण कर सकते है।
बहते पानी में नारियल, तांबा, कोयला प्रवाहित करें।
मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं।
भगवान श्री गणेश की आराधना करें।
काले कुत्ते को मीठी रोटियां खिलाए।
रात को सोते समय अपने सिरहाने जौ रखे और सुबह उठकर उस जौ को पक्षी को खिला दे।
हर मंगलवार और शनिवार को चोटियों को मीठा खिलाए।
अष्टधातु का कड़ा सीधे हाथ में धारण करें।
Comments