कर्क राशिफल 2024 की भविष्यवाणियों के अनुसार, वर्ष की शुरुआत में देव गुरु बृहस्पति दशम भाव में विराजमान हो कर करियर और परिवार के बीच संतुलन स्थापित करने में आपकी मदद करेंगे और 1 मई के बाद यह आपके ग्यारहवें भाव में जाकर आपकी आमदनी में बढ़ोत्तरी का मार्ग प्रशस्त करेंगे। धर्म-कर्म के मामले में आपकी रूचि जागृत होने लगेगी। पुरे वर्ष राहु नवम भाव में बने रहेंगे जिससे आपको तीर्थ के दर्शन और विशेष नदियों में स्नान करने का मौका मिल सकता है। इस वर्ष लंबी यात्राओं के योग बनेंगे। यह वर्ष आपके लिए यात्राओं से भरा रहने वाला है। वर्ष की शुरुआत में शुक्र और बुध पंचम भाव में विराजमान रहेंगे। इसके परिणाम स्वरूप यह समय प्रेम और आर्थिक लिहाज से अच्छा रहेगा। सूर्य और मंगल के छठे भाव में और शनि महाराज के आठवें भाव में होने से स्वास्थ्य से जुडी समस्याओं पर सावधानी रखनी होगी और खर्चों पर कण्ट्रोल रखने के लिए प्रयास करने होंगे।
कर्क राशिफल 2024 (Rashifal 2024) के अनुसार, प्रेम संबंधों में वर्ष की शुरुआत खूबसूरती लेकर आएगी। बुध और शुक्र जैसे शुभ ग्रह प्रेम भाव में रहेंगे।इस वर्ष आपके प्रेम जीवन में नई ऊर्जा बढ़ेगी।आपके रिश्ते में विश्वास बढ़ने से आपका रिश्ता खूब मजबूत होगा। इस वर्ष आप एक-दूसरे से विवाह करने के बारे में विचार कर सकते हैं। वर्ष की शुरुआत में करियर अच्छा रहेगा । शनि अष्टम भाव से लेकर दशम भाव में दृष्टि डालेंगे जिससे आपके ऊपर काम का दबाव तो रहेगा लेकिन आप खूब मेहनत करेंगे और नौकरी में अपना स्थान बनाएंगे । अचानक से आपको कोई बड़ा पद यानी कि पदोन्नति का लाभ मिल सकता है। 1 मई को बृहस्पति महाराज के एकादश भाव में जाने से वरिष्ठ अधिकारियों से बेहतर संबंध बनेंगे जिसका समय समय पर आपको नौकरी में लाभ होता रहेगा । वर्ष की शुरुआत विद्यार्थियों के लिए अनुकूल रहेगी। बुध और शुक्र के प्रभाव तथा दूसरे और चौथे भाव पर देव गुरु बृहस्पति का विशेष दृष्टि प्रभाव होने से शिक्षा में अच्छा प्रदर्शन कर पाने में कामयाब रहेंगे। मई, अगस्त और नवंबर, दिसंबर के महीनों में भी आपके लिए अच्छा समय होगा। प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिल सकती है। पारिवारिक जीवन वर्ष की शुरुआत में बहुत अच्छा रहेगा। देव गुरु बृहस्पति की कृपा से परिवार के बुजुर्गों का सहयोग आपको मिलता रहेगा। भाई - बहन मदद करते रहेंगे लेकिन पिताजी और भाई बहनों को कोई समस्याएं हो सकती हैं। पिताजी के स्वास्थ्य का ध्यान रखें। 23 अप्रैल से 1 जून के बीच का विशेष ध्यान रखें। शादीशुदा जीवन में वर्ष की शुरुआत थोड़ी परेशानी ला सकती है। हालांकि वर्ष का मध्य अच्छा रहेगा। व्यापार में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से आपको अपना ध्यान रखना होगा और किसी भी शारीरिक समस्या को नजरअंदाज ना करे ।
תגובות