स्नान के पश्चात प्रात: सूर्यनारायण भगवान को लाल पुष्प युक्त जल चढ़ाकर बार-बार हाथ जोड़कर नमस्कार करना चाहिए।
तुलसी के पौधे को प्रतिदिन जल चढ़ाएं तथा गाय को घी का दीपक लगाएं।
भगवान शंकर के शिवलिंग पर जल चढ़ाकर 108 बार 'ॐ नम: शिवाय' मंत्र की पूजा से युक्त दंडवत नमस्कार करना चाहिए। या आप के जो भी इष्टदेवता हो इनकी पूजा अवश्य करे।
नियमित रूप से घर की प्रथम रोटी गाय को तथा अंतिम रोटी कुत्ते को दें, तो घर में रिद्धि-सिद्धि का आगमन एवं भाग्योदय होगा।
घर से निकलते समय माता-पिता को प्रणाम करना चाहिए। इससे बृहस्पति और बुध ठीक होते हैं। इससे व्यक्ति के जटिल से जटिल काम बन जाते हैं।
मछलियों की आटे की गोली बनाकर खिलाएं।
top of page
Search
Recent Posts
See Allbottom of page
Comments